Certificate in Consumer Protection (CCP)
Tutor Marked Assignments
(Jan, 2023 and July, 2023)
उपभोक्ता संरक्षण में प्रमाण पत्र (सी.सी.पी)
सत्रीय कार्य
जनवरी, 2023 और जुलाई, 2023
सी.पी.आइ 103: उपभोक्ता संरक्षण मुद्दे
पाठ्यक्रम कोड : सी.पी.आई-103
सत्रीय कार्य कोड : सी.पी.आई-103,/ टीएमए / 2023
कुल अंक : 100
सभी प्रश्नों का उत्तर अपने शब्दों में लिखिए। प्रत्येक प्रश्न10 अंक के है।
1. उपभोक्ता संरक्षण अधिनिय के तहत उल्लिखित निवारण तंत्रो की चर्चा कीजिए ।
2. उपभोक्ता संरक्षण विनियम, 2005 के सार पर चर्चा करें।
3. विविध बीमा दावे करने की कार्यविधि एवं औपचारिकताओं की सविस्तार चर्चा कीजिए।
4. रेलवे में बुक किए टिकट ;टी.डी.आरद्ध के रिफंड के आधार और रेलवे के रिफंड नियमों की चर्चा कीजिए।
5. भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम, 206 के अधिनियमन पर नोट लिखिए।
6. यूनाइटेड किंग्डम और ऑस्ट्रेलिया देशों में उपभोक्ता संरक्षण कानूनों की संक्षेप चर्चा कीजिए ।
7. चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं के तहत वी. कृष्ण कमार वनाम तमिलनाडु राज्य एवं अन्य ;2009 की सिविल अपील संख्या 8065 की चर्चा कीजिए।
8. बैंकिंग लोकपाल योजना ;995, 2002 और 2006 पर विस्तार से चर्चा कीजिए।
9. आवास से संबंधित उपभोक्ता कानून निर्णयों पर विस्तार से चर्चा कीजिए।
10. संक्षिप्त नोट लिखिए:
(क) उपभोक्ता के कर्तव्य।
(ख) एफएसएस अधिनियम, 2006 का सामान्य ढांचा।
*******************
Subcribe on Youtube - IGNOU SERVICE
For PDF copy of Solved Assignment
WhatsApp Us - 9113311883(Paid)
0 Comments
Please do not enter any Spam link in the comment box