M.H.D-19
हिंदी दलित साहित्य का विकास
1. निम्नलिखित काव्यांशों में से किन्ही दो की लगभग 200 शब्दों में संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए।
(क) घृणा तुम्हें मार सकती है
तोड़ सकती है
पर अपने दायरे में
जिंदा नहीं रख सकती
ताजा हवा देकर
और, नहीं सुना सकती
प्रेम कविता
मौसम के रंगीन पंखों पर बैठकार
(ख) घर-घर में सूनी आँखों से
एक-एक औरत
घर से बाहर गए
अपने-अपने आदमी के
लौटनें का इंतजार करती है
सच यही है
वे कतरा-कतरा होकर जीती हैं
और कतरा-कतरा होकर
मरती हैं
(ग) घबराओ नहीं
समय आ रहा है
जब हम भी बढ़ेंगे तुमसे
दौड़ने की शर्त
जीतेंगे बाजी
तोड़ेगें तुम्हारा दर्प
सुनों परिवर्तन की सुगबुगाहट
बदलती हवा का रूख
पहचानों पहचानों पहचानों
(घ) माँ बाप ने पैदा किया था
गूंगा!
परिवेश ने लंगड़ा बना दिया
चलती रही
निश्चित परिपाटी पर
बैसाखियों के सहारे
कितने पड़ाव आये!
आज जीवन के चढ़ाव पर
बैसाखियां चरमराती हैं
(ड.) मैं भागती हँ-सब ओर एक साथ
विद्रोहिणी बन चीखती हूँ
गूंजती है आवाज सब दिशाओं में
मुझे अनन्त असीम दिगन्त चाहिए
छत का खुला आसमान नहीं
आसमान की खुली छत चाहिए
मुझे अनन्त आसमान चाहिए
2. निम्नलिखित जद्याशों में से किन्हीं दो की लगभग 200 शब्दों में संप्रसंग व्याख्या कीजिए :
(क) मंगतूराम ने कहा - “साहेब, अब इस बस्ती में नहीं रहा जाता..... कहीं कोई सुनवाई नहीं, सरकारी दफ्तर में अरजी देते-देते गोड़ टूट गए आप तो दयावान हैं, कुछ पानी का इन्तजाम हो जाता तो बस्ती के लोग असीस देते।
(ख) “अपने दुर्भाग्य पर सुबकती सुगिया बच्चे को छाती से चिपकाए कूड़ा फेंकने वाले ठेकेदार के पास भागी-भागी गई। पर हर ठेकेदार का रूप उसे एक जैसा लगा।"
(ग) कह तो ठीक रहे हो, मेरा ही दिमाग खराब था कि रामू की माँ के कहने पर खरीद ली। वरना गाय इस युग में किस काम की?..... फिर भी भैया, गाय है तो गऊ माता!
(घ) गंगा राम जवाब देता है, “यह सिर्फ संयोग की बात है कि आपकी पोती की शादी है, और हम खाने से कहाँ इनकार करते हैं? शर्त यही है कि खाने के बाद हम अपना पत्तल नहीं उठायेंगे। नेठत कर ले जाते हैं तो सचमुच सम्मान दीजिए और यह सम्मान अगर आपने दिया तो सबने दिया- क्योंकि आप तो गाँव के सिरमौर हैं।
3.निम्नलिखित विषयों में से किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लगभग 300 शब्दों में टिप्पणी कीजिए:
(क) लटकी हुई शर्त कहानी की मूल संवेदना की विवेचना कीजिए ।
(ख) 'वैतरणी' कहानी के कथानक का वर्णन कीजिए।
(ग) अंगारा' कहानी में व्यक्त दलित स्त्री की पीड़ा को व्यक्त कीजिए।
(घ) हिंदी दलित आत्मकथन की पृष्ठभूमि की विवेचना कीजिए।
(ड) 'जूठन' आत्मकथन का मूल उद्देश्य क्या है?
(च) अपने अपने पिंजर' के संरचनागत वैशिष्ट्य का वर्णन कीजिए।
4,निम्नलिखित गद्याशों में से किन्हीं दो के उत्तर लगभग 200 शब्दों में लिखिए :
(क) हि पैंथर की भूमिका' में दलित साहित्य आंदोलन का चित्रण किस प्रकार से हुआ है |
(ख) 'सुमंगली' कहानी की प्रासंगिकता क्या है?
(ग) दलित आत्मकथाओं में निहित दलित चेतना का वर्णन कीजिए।
(घ) दलित आत्मकथाओं का मूल उद्देश्य क्या है?
(ड़) 'परिवर्तन की बात' कहानी कौन-कौन सी समस्याओं का वर्णन करती है।
If you want PDF copy of Solved Assignment then Click here
Subcribe on Youtube - IGNOU SERVICE
For PDF copy of Solved Assignment
WhatsApp Us - 9113311883(Paid)
0 Comments
Please do not enter any Spam link in the comment box