Recents in Beach

जनसंचार माध्यम में प्रयुक्त हिंदी

 जनसंचार के माध्यमों में पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से हिंदी भाषा का प्रयोग वाणिज्य के एक अन्य क्षेत्र में भी पूरी तरह विकसित हुआ है। इस क्षेत्र को बाजार समाचार (market report) कहा जाता है। व्यवसाय जगत की गतिविधियों की रपट देने के लिए बाजार समाचार प्रकाशित होते हैं। अधिकांश पत्र-पत्रिकाएँ नियमित रूप से बाज़ार संबंधी सूचनाएँ देती हैं। हिंदी पत्रकारिता ने भी इन्हें महत्वपूर्ण स्थान देना प्रारंभ कर दिया है। बाजार समाचार की हिंदी का अपना ही स्वरूप निर्मित हो चुका है बाजार समाचार की हिंदी में प्रयुक्त तकनीकी शब्दों और वाक्यांशों का संबंध बाजार की स्थिति, मूल्यों की स्थिति, बाजार की प्रवृत्ति, बाजार के भविष्य आदि से रहता है। अतः ये प्रयोग बड़े ही विशेषीकृत होते हैं। अत: इनका अर्थ समझने के लिए बाजार की गतिविधियों की जानकारी भी आवश्यक है। इसीलिए यह कहा गया है कि बाज़ार समाचार की भाषा शैली तकनीकी होती है और बाजार समाचार लेखन एक कला है। हिंदी भाषा ने अपना यह तकनीकी स्वरूप पूरी तरह प्राप्त कर लिया है और वाणिज्य की समस्त गतिविधियों को व्यक्त करने के लिए उसने अभिव्यक्तियों व शब्दावली गढ़कर स्थिर कर ली है|

Subcribe on Youtube - IGNOU SERVICE

For PDF copy of Solved Assignment

WhatsApp Us - 9113311883(Paid)

Post a Comment

0 Comments

close