Recents in Beach

ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति (VHSNC) की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां क्‍या हैं?

 ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति (VHSNC) की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां

• गाँव के स्वास्थ्य व स्वच्छता के स्तर को देखते हुए यह समिति गाँव के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रम बनाती है तथा गाँव में सम्भावित बीमारियों की रोकथाम के लिए योजना बनाती है।

• समिति, सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को उप स्वास्थ्य केन्द्र के साथ मिलकर गाँव में संचालित करने का काम करती है।

• गर्भवती महिलाओं को उनके लिए चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं से अवगत करवाना तथा उन्हें इसके लिए लाभ दिलवाना।

• स्वास्थ्य समिति अपने स्तर पर गाँव में सफाई बनाए रखने के लिए सार्वजनिक शौचालयों एवं गन्दे पानी के लिए सोखता गड्ढों का निर्माण करवा सकती है तथा साथ ही इनकी सफाई की जिम्मेदारी भी समिति अपने हाथ में ले सकती है।

• गाँव में गर्भवती महिलाओं एवं माताओं के स्वास्थ्य और पोषण का ब्यौरा तथा गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को प्रसूति के दौरान आपातकालीन स्थिति में यातायात उपलब्ध करवाना।

• परिवार नियोजन कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना।

• गाँव में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना व प्रतिदिन पेयजल की स्वच्छता के लिए पानी का क्लोरिनिकरण करना।

• कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाना।

• गाँव की मुख्य स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के सामाधान के लिए उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ नियमित तौर पर बात करना।

• लोगों के बीच जन्म-मृत्यु पंजीकरण को बढ़ावा देना।

• गाँव की महिलाओं व बच्चों के विकास के कार्य करना तथा नवजात शिशुओं का वजन करने में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद करना।

• गाँव के स्कूल में बच्चों की उपस्थिति को सुनिश्चित करना।

Subcribe on Youtube - IGNOU SERVICE

For PDF copy of Solved Assignment

WhatsApp Us - 9113311883(Paid)

Post a Comment

0 Comments

close