Free BHDE-143 Solved Assignment 2022-23 for July 2022 and January 2023 Session
B.H.D.E-143
प्रेमचंद
नोट : सभी प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
भाग-क
1. निम्नलिखित गयांशों की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए ।
(क) व्यंग्य और क्रोध में आग और तेल का संबंध है। व्यंग्य हृदय को इस प्रकार विदीर्ण कर देता है जैसे छैनी बर्फ के टुकड़े को। सुमन क्रोध से विहवल होकर बोली-अच्छा तो जबान संभालो, बहुत हो चुका। घंटे-भर से मुँह में जो टगप-शनाप आता है, बकते जाते हो। मैं तरह देती जाती हूँ, उसका यह फल है। मुझे कोई कुलटा समझ लिया
(ख) नीतिशास्त्र और साहित्यशास्त्र का लक्ष्य एक ही है-केवल उपदेश की विधि में अंतरहै। नीतिशास्त्र तकोँ और उपदेशों के द्वारा बुद्धि और मन पर प्रभाव डालने का प्रयत्न करता है, साहितय ने अपने लिए मानसिक अवस्थाओं और भावों का क्षेत्र चुन लिया है। हम जीवन में जो कुछ देखते हैं या जो कुछ हम पर गुजरती है, वही अनुभव और वही चोटें कल्पना में पहुँकर साहित्य सृजन की प्रेरणा करती हैं। कवि या साहित्यकार में अनुभूति की जितनी तीव्रता होती है, उसकी रचना उतनी ही आकर्षक और ऊँचे दर्जे की हाती है।
(ग) अब बस्ती घनी होने लगी। ईदगाह जानेवालों की टोलियाँ नजर आने लगी। एक से एक भडकीले वस्त्र पहने हुए। कोई हक््के-तौंगे पर सयार, कोई मोटर पर, सभी ह॒त्र में बसे, सभी के दिलों में उमंग। ग्रामीणों का यह छोटा-सा दल अपनी विपन्नता से बेखबर, सनन््तोष ओर धैर्य में मगन चला जा रहा था। बच्चों के लिए नगर की सभी धीजें अनोखी थीं। जिस चीज की ओर ताकते, ताकते ही रह जाते और पीछे से बार-बार हार्न की आवाज होने पर भी न चेतते। हामिद तो मोटर के नीचे जाते-जाते बचा।
(घ) बिरला ही कोई भला आदमी होगा, जिसके सामने बुढ़िया ने दुःख के ऑसू न बहाये हों। किसी ने तो यों ही ऊपरी मन से हूँ-हाँ करके टाल दिया, और किसी ने इस अन्याय पर जमाने को गालियाँ दीं ! कहा-कब्र में पाँव लटके हुए हैं, आज मरे कल दूसरा दिन; पर हवस नहीं मानती। अब तुम्हें क्या चाहिए ? रोटी खाओ और अल्लाह का नाम लो। तुम्हें अब खेती-बारी से क्या काम है ? कुछ ऐसे सज्जन भी थे, जिन्हें हास्य-रस के रसास्वादन का अच्छा अवसर मिला।
भाग-ख
2. निम्नलिखित प्रश्नों (प्रत्येक) के उत्तर लगभग 750-800 शब्दों में दीजिए।
(1) प्रेमचंद के वैचारिक गद्य का परिचय प्रस्तुत कीजिए ।
(2) सेवासदन' की अंतर्वस्तु पर प्रकाश डालिए।
(3) दो बैलों की कथा' के प्रमुख चरित्रों की विशेषताएँ बताइए।
भाग-ग
3. निम्नलिखित विषयों पर (प्रत्येक) लगभग 250 शब्दों में टिप्पणी लिखिए :
(1) हल्कू का चरित्र
(2) प्रेमचंद की कहानियाँ
(3) शतरंज के खिलाडी' कहानी का कथासार
If you want PDF copy of Solved Assignment then Click here
Subcribe on Youtube - IGNOU SERVICE
For PDF copy of Solved Assignment
WhatsApp Us - 9113311883(Paid)
0 Comments
Please do not enter any Spam link in the comment box