Recents in Beach

नीति आयोग के प्रकार्यो का वर्णन कीजिए।

नीति आयोग के कार्य

नीति आयोग द्वारा निम्नलिखित मुख्य भूमिकाओं तथा कार्यों का संपादन किया जाता हैः

  • Ø  राष्ट्रीय उद्देश्यों के आलोक में राज्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ राष्ट्रीय विकास प्राथमिकता क्षेत्रों तथा युक्तियों की एक साझा दृष्टि के विकास के लिए।
  • Ø  राज्यों के साथ सहकारी संघवाद को नियमित रूप से दिये जाने वाले संरचित समर्थन पहलों तथा प्रविधियों के द्वारा पोषित किये जाने के लिए, जिसमें कि इस बात को पहचान दी जाए कि मजबूत राज्यों से ही एक मजबूज राष्ट्र का निर्माण होता है।
  • Ø  ग्राम स्तर पर विश्वसीनय योजनाओं के सूत्रीकरण के लिए तंत्र विकसित करना तथा उत्तरोत्तर रूप से इन्हें सरकार के उच्च स्तरों पर साथ लाना।
  • Ø  यह सुनिश्चित करना कि विशिष्ट रूप से इसे संदर्भित क्षेत्रों में, राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों को आर्थिक रणनीति तथा नीति में शामिल किया जाए।
  • Ø  हमारे समाज के उन वर्गों पर विशेष ध्यान देना जिन्हें आर्थिक प्रगति से पर्याप्त लाभ न मिलने का खतरा हो।
  • Ø  रणनीतिक तथा दीर्घकालिक नीति तथा कार्यक्रम रूपरेखा एवं पहलों का खाका तैयार करना, तथा उनकी प्रगति एवं उनकी क्षमता की निगरानी करना।
  • Ø  परामर्श देना त्था मुख्य पणधारियों एवं राष्ट्रीय एवं अन्तरर्ाष्ट्रीय समान मानसिकता वाले विचार मंचों, और साथ ही साथ शैक्षिक तथा नीति शोध संस्थानों के बीच साझेदारी को प्रोत्साहित करना |
  • Ø  राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, उद्यमियों तथा अन्य साझेदारों के माध्यम से एक ज्ञान, नवाचार तथा उद्यमी समर्थन प्रणाली का सृजन करना।
  • Ø  अन्तर-क्षेत्रीय तथा अन्तर-विभागीय मुद्दों के सुलझाए जाने के लिए एक मंच प्रदान करना जिससे कि विकास संबंधी कार्यसूची को लागू किये जाने में तेजी लायी जा सके।
  • Ø  अत्याधुनिक संसाधन केन्द्र को बनाये रखना, सुशासन पर अथवा स्थायी एवं न्यायसंगत सर्वश्रेष्ठ अभ्यासों पर शोध का एक अच्छा भंडार बनना तथा साथ ही साथ पणधारियों को उनके प्रसार में सहायता देना।
  • Ø  कार्यक्रमों तथा पहलों के क्रियांवयन की सक्रिय रूप से निगरानी करना तथा उनका मूल्यांकन करना, जिसमें वांछित संसाधनों की पहचान करना शामिल है जिससे कि सफलता की संभावना तथा वितरण के दायरे को बढ़ाया जा सके।
  • Ø  कार्यक्रमों तथा पहलों को लागू किये जाने के लिए प्रौद्योगिकी उन्‍नयन तथा क्षमता निर्माण पर ध्यान केन्द्रित करना।

Subcribe on Youtube - IGNOU SERVICE

For PDF copy of Solved Assignment

WhatsApp Us - 9113311883(Paid)

Post a Comment

0 Comments

close